बालाजी गौशाला में 11 हजार की राशि सहायतार्थ भेंट की। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। साधना और तपस्या के कई प्रकार होते है इन्हीं में एक तपस्...
बालाजी गौशाला में 11 हजार की राशि सहायतार्थ भेंट की।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। साधना और तपस्या के कई प्रकार होते है इन्हीं में एक तपस्या 32 वर्षीय योगिराज बाबा खडेश्वर जी कर रहे है जिन्होंने 12 साल तक केवल खड़े रहने का प्रण लिया है। जिसमें इन्होंने 10 साल पूर्ण कर लिए है, किसी परिचित की सूचना पर कृष्णा सेवा संस्थान की टीम बालाजी गौशाला पहुंची। जंहा बालाजी का 100 साल से भी पहले का मंदिर स्थित है और जिसके पुजारी बाबा खड़ेश्वर जी है। बाबाजी एक गौशाला का भी संचालन कर रहे है जिसमे लगभग 300 गौवंश है, एकांतमय और शहर से दूर होने के कारण यंहा भक्तों की आवाजाही कम होती है जिसके कारण बाबाजी को गौशाला संचालन में काफी संकट की स्थिति से गुजरना पड़ता है। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा आर्थिक सहायता के अलावा 11000 की चारा राशि गौशाला में भेंट की गई। इस अवसर पर सदस्य पवन गहलोत, जितेंद्र शर्मा, विमल मालवीय, भरत सुखनानी, मांगीलाल खत्री मौजुद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं