जसोल रात्रिकालीन वालीबॉल प्रतियोगिता में वार्ड नं 20 बनी विजेता। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा/जसोल। कस्बे के एसएन वोहरा स्कूल में रात्रिकाल...
जसोल रात्रिकालीन वालीबॉल प्रतियोगिता में वार्ड नं 20 बनी विजेता।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा/जसोल। कस्बे के एसएन वोहरा स्कूल में रात्रिकालीन प्रथम वार्ड कप वालीबॉल प्रतियोगिता में वार्ड नं 20 ने खिताब जीता, प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में ओम शर्मा, रूपेंद्रसिंह राठौड़, पुरषोतम जोशी, नरेश छाजेड़, विकास परिहार ने निभाई। समापन समारोह में जसोल चौकी प्रभारी करणाराम, कृष्णसिंह राजपुरोहित, देवेंद्र दवे, हरेंद्रसिंह राठौड़, देव माली, रामरतन भट्टर, अरुण भूतड़ा, गोविंद अन्ना आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं