बायतु, बेकाबू ट्रेलर पिकअप को घसीटते हुए दुकानों में घुसा, एक महिला की मौत, 4 घायल। @ राकेश जैन बाड़मेर/बायतू। थानान्तर्गत मुख्य बाजार में रव...
बायतु, बेकाबू ट्रेलर पिकअप को घसीटते हुए दुकानों में घुसा, एक महिला की मौत, 4 घायल।
@ राकेश जैन
बाड़मेर/बायतू। थानान्तर्गत मुख्य बाजार में रविवार शाम दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां बाड़मेर की ओर से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सामने से रॉंग साइड से आ रही पिकअप से टकरा गया और पिकअप को घसीटते हुए ट्रेलर मुख्य बाजारों की दुकानों में घुस गया। टक्कर के बाद दोनों दुर्घनाग्रस्त वाहन गाय को घसीटते हुए मुख्य बाजार की दुकानों में घुस गए। इस भीषण हादसे में सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीद रही महिला की वाहनों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो दुकानदारों समेत कुल चार लोग घायल हो गए। वहीँ इस भीषण हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर बायतू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बायतू के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेने के साथ दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में लिया।
इस भीषण हादसे से जहाँ तीन दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा वहीँ सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीदने आई एक महिला को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसे की शिकार मृतका की पहचान बाबूदेवी पत्नी वाला राम जाट निवासी बायतू चिमनजी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर बायतू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। वहीँ इस हादसे में पिकअप चालक समेत दो दुकानदार एवं एक अन्य युवक घायल हो गया। घायलों की पहचान ओमाराम पुत्र कानाराम, ओमप्रकाश पुत्र दानाराम सलीम पुत्र जलाल खान, राणपुरी पुत्र सोहनपुरी के रूप में हुई है। इनमे से पिकअप चालक ओमाराम पुत्र कानाराम को गंभीरावस्था के चलते जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं 3 अन्य का इलाज बायतू के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से दुकानों से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं