अब डाकघर बचत बैंक खातो में 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य। बाड़मेर। डाकघर बचत बैंक के खाता धारको को अब अपने बचत बैंक खाते में न्यू...
अब डाकघर बचत बैंक खातो में 500 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य।
बाड़मेर। डाकघर बचत बैंक के खाता धारको को अब अपने बचत बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस 500 रूपये रखना अनिवार्य होगा। अधीक्षक डाकघर बाड़मेर ल उदय शेजू ने बताया कि भविष्य में अब नए बचत बैंक खाते न्यूनतम 500 रुपये से ही खोले जायेंगे। भारत सरकार ने 12 दिसंबर 2019 को जारी गजट नोटिफिकेशन के द्वारा 11 दिसंबर 2020 तक सभी बचत बैंक खातो में न्यूनतम बैलेंस 500 रूपये रखने के निर्देश जारी किये है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार ऐसे बचत बैंक खाते जिनमे 12 दिसंबर 2020 को न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये से कम राशि होगी, ऐसे खातो में प्रतिवर्ष रखरखाव शुल्क के रूप में 100 रुपये काटे जायेंगे एवं जिन खातों में रखरखाव शुल्क काटने के पश्चात राशि 100 रुपये से कम हो जायेगी, उनको स्वतः ही बंद माना जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डाकघर में न्यूनतम इतिशेष राशि 50 रूपये थी, जबकि अधिकांश बैंको में बचत खाते का न्यूनतम इतिशेष 2000 रुपये निर्धारित है।
डाक विभाग ने सभी बचत बैंक खाता धारको से निवेदन किया है कि वे 11 दिसंबर 2020 से पूर्व अपने बचत बैंक खाते का न्यूनतम इतिशेष कम से कम 500 रुपये कर देवें, जिससे कि कम ईतिशेष पर कटने वाले रखरखाव शुल्क से बचा जा सके। डाकघर बचत बैंक खाता डाकघर की अन्य लघु बचत योजनाओं में निवेश का बेहतर और सुरक्षित विकल्प है। इसके अंतर्गत कोई भी नागरिक अपने बचत खाते के माध्यम से डाकघर की किसी भी योजना में निवेश कर सकता है।
अधीक्षक डाकघर बाड़मेर उदय शेजू ने बताया कि खाताधारको को अपने बचत बैंक खाते में एटीएम कार्ड भी निःशुल्क दिया जाता है। जिससे कि खाताधारक डाकघर के अतिरिक्त बैंक के एटीएम से भी निकासी कर सकता है। डाकघर के एटीएम में एस एम एस भी निःशुल्क है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीयकृत बैंक जहाँ 3% से भी कम ब्याज दर दे रहे है, वही बचत बैंक खाते में 4% की दर से ब्याज दिया जाता है। बचत बैंक खातो के साथ एटीएम, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सुविधा दी जा रही है एवं इसी बचत खाते को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते के साथ लिंक करवाने के बाद बिल भुगतान, मनी ट्रांसफर, बीमा किश्त भुगतान, रिचार्ज, एवं डाकघर की विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन जमा का कार्य भी सुगमता से किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं