जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत, 6 घायल। जोधपुर। शहर के बसनी औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दी...
जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत, 6 घायल।
जोधपुर। शहर के बसनी औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 8 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 घायल हो गए। इस हादसे के बाद से बचाव अभियान जारी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान करते हुए 2 लाख रुपये मृतकों के परिजनों को और 40 हजार रुपये घायलों के परिजनों को देने का ऐलान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर शहर में मंगलवार शाम बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से आठ मजदूरों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। वहीं पुलिस ने कहा कि कुछ और श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है और तलाशी तथा बचाव अभियान चल रहा है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उमेश ओझा ने बताया कि घटना बासनी औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 की है। उन्होंने कहा, ‘‘शाम को 5.30 से 6 बजे के बीच फैक्टरी की एक दीवार अचानक गिर गई। जोरदार आवाज हुई और करीब 15 श्रमिक मलबे में दब गए।’’
ओझा ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मलबे से छह श्रमिकों के शव निकाले गए। वहीं घायल हुए दस मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों का उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल और एम्स में चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। साथ ही ओझा ने कहा, ‘‘हम ठेकेदार की तरफ से किसी तरह की लापरवाही के संबंध में भी मामले को देखेंगे और उसके हिसाब से मामला दर्ज करेंगे.’’ रात में तलाश अभियान के लिए प्रकाश की व्यवस्था की गई है। गहलोत ने हिंदी में ट्वीट किया कि श्रमिकों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त को सौंप दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं