Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अवैध मादक पदार्थ 960 किलोग्राम डोडा पोस्त व 10 कारतूस बरामद करने में मिली सफलता।

अवैध मादक पदार्थ 960 किलोग्राम डोडा पोस्त  व 10 कारतूस बरामद करने में मिली सफलता। बाड़मेर। आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी दे...

अवैध मादक पदार्थ 960 किलोग्राम डोडा पोस्त  व 10 कारतूस बरामद करने में मिली सफलता।


बाड़मेर। आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्योराजमल मीना के निर्देशन में पुलिस थाना सिणधरी द्वारा इसुजु वाहन में परिवहन किया जा रहा 960 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा एवं 10 कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। 


मंगलवार को मोटाराम हैड कानिस्टेबल पुलिस लाईन बाड़मेर से प्राईवेट वाहन से बाड़मेर से बालोतरा ड्युटी पर जा रहा था। सरहद डंडाली में बिना नम्बरी इसुजु वाहन के चालक गोरधनराम पुत्र डुंगराराम जाति जाट निवासी भुरटिया ने वाहन को तेजगति से चलाकर मोटाराम हैड कानि. के वाहन को टक्कर मार दी जिससे गोरधनराम का वाहन इसुजु रोड़ से नीचे उतरकर रेत में धंसने से मौका पर ही छोड़कर मुलजिम गोरधनराम एवं उसके साथ वाहन में सवार संजय उर्फ श्रीराम पुत्र वरींगाराम जाति विष्नोई निवासी बाण्ड पिस्टल दिखाते हुए वाहन को मौके पर ही छोड़कर भागने लगे, जिसकी सूचना मोटाराम द्वारा मोबाईल फोन से थाना पर देने पर बलदेवराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता के मौका पर पहुंच वाहन की तलाशी ली तो वाहन में 960 किलोग्राम डोडा पोस्त एवं पांच 9 एमएम जिंदा कारतूस एवं 5 अन्य बुलेट मिले। 


मोटाराम हैड.कानि. द्वारा एंव पुलिस टीम द्वारा फरार मुलजिमान की अपने स्तर पर एवं ग्रामीणों की सहायता से तलाश एवं पीछा किया मगर मुलजिमान लूनी नदी की सघन झाड़ियों में भागने में सफल हो गये जिनकी पुलिस टीम द्वारा दस्तयाबी के प्रयास जारी है। इसुजु वाहन में भरे डोडा पोस्त, कारतूस एवं वाहन को जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अन्वेशण हरचंदराम निरिक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना द्वारा किया जा रहा है। फरार आरोपीगण की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं