पंचायत चुनावों को लेकर बांठिया ने गांवों में किया जनसंपर्क। @भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। पंचायत समिति चुनावों को लेकर प्रभारी गणपत बांठिया ...
पंचायत चुनावों को लेकर बांठिया ने गांवों में किया जनसंपर्क।
@भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। पंचायत समिति चुनावों को लेकर प्रभारी गणपत बांठिया ने गुड़ामालाणी पंचायत समिति क्षेत्र में जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक और प्रभारी गणपत बांठिया ने ग्रामीणों को कहा की गांवों की मजबूत सरकार अब भाजपा की बनानी है, किसान विरोधी कांग्रेस सरकार को आइना दिखाने का वक्त आ गया है। किसानों के हित के लिए लाए गए कृषि विधेयक का विरोध करना यह दर्शाता है कि कांग्रेस किसानों को लूटना चाहती है, परंतु मोदी सरकार सीधे किसानों की खुशहाली के रास्ते खोलेगी और आमदनी दुगुनी करेगी। कांग्रेस के कुशासन में महिलाओं पर अत्याचार, बिजली के बिल, और बढ़ते अपराधों से आम आदमी में भय व्याप्त है। संयोजक राणा कुलदीप सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावों में जुटने का आह्वान किया एवं बूथ स्तर पर जाकर मतदान के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान लगभग 55 से अधिक प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त किए और जयपुर भेजे जाएंगे। मंडल अध्यक्ष अमराराम बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव में जुटने का आह्वान किया। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया। इस अवसर पर धोरीमन्ना प्रभारी उपाध्यक्ष नेनाराम सुंदेशा, आडेल मंडल अध्यक्ष तेजाराम चारण, सत्यनारायण बंसल, आडेल संयोजक भैराराम भांभू सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं