बालोतरा में शैक्षिक परिचर्चा एवं स्वागत समारोह आयोजित। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा मेघवाल शिक्षा एवं...
बालोतरा में शैक्षिक परिचर्चा एवं स्वागत समारोह आयोजित।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान मूंगड़ा रोड़ बालोतरा के परिसर में शैक्षिक परिचर्चा एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बालोतरा के पूर्व आयुक्त रामकिशोर ने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने में शिक्षित वर्ग मेहनत करें। अध्ययनरत विद्यार्थियों को नई दिशा दे कर उन्हें प्रेरित करें जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सके। आयुक्त ने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण बताते हुए कहा कि संघर्ष से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, भेरूलाल नामा, रामेश्वरी चौधरी ने मारवाड़ी पट्टू ओढ़ाकर तथा विकास अधिकारी मानाराम परिहार ने साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम में रुपाराम पांचाल, पार्षद दुर्गा देवी, पूर्व पार्षद रामचंद्र, अध्यापक गुल्ला राम, देवाराम चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा ने मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सालगराम परिहार ने कहा कि शिक्षा ही सफलता का मूल मंत्र है। अनुशासन एवं एकाग्रता के साथ अध्ययन करने से मंजिल प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डॉक्टर रामेश्वरी चौधरी ने संचालन किया।
कोई टिप्पणी नहीं