Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

धनोंदा में शैड माता की परिक्रमा के साथ कलश यात्रा निकाली।

धनोंदा में शैड माता की परिक्रमा के साथ कलश यात्रा निकाली। @ इंद्रजीत शर्मा महेंद्रगढ़/कनीना। उपमंडल के गाँव धनोंदा में शैड माता की परिक्रमा क...

धनोंदा में शैड माता की परिक्रमा के साथ कलश यात्रा निकाली।


@ इंद्रजीत शर्मा
महेंद्रगढ़/कनीना। उपमंडल के गाँव धनोंदा में शैड माता की परिक्रमा के साथ कलश यात्रा गाजे - बाजे के निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश रख कर भाग लिया। इस यात्रा का शुभारंभ पंडित घनश्याम शास्त्री ने वेदमंत्रों से कलश पूजन के बाद कलश यात्रा को रवाना किया।
इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी महिलाओं को दिशा निर्देश दिए कि सामाजिक दूरी को मेंटेन करते हुए गांव में परिक्रमा लगाएं। मंदिर कमेटी के सदस्य अमित प्रजापत ने बताया कि शैड माता की परिक्रमा गांव की महिलाओं द्वारा मंदिर से होते हुए गांव के बनिया चौक से लेकर सरकारी स्कूल के पास से होते हुए गांव की फिरनी से होकर वापस शैड माता मंदिर तक पहुंची। 
कलश यात्रा में माहिलाओं अपने सिर पर मंगल कलश रख कर, मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बैण्डबाजों की धुनों पर नृत्य कर नाचते गाते हुए गाँव की परिक्रमा की। बाद में कलश यात्रा का ग्रामीणों ने अल्पाहार कराकर, व चाय पिलाकर स्वागत किया।इस दौरान भक्तो द्वारा लगाए गए माता के जयकारों से समूचा गाँव गुंजायमान हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं