शर्मा ने दिपावली पर "एक दीपक शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के रामदेवरा क्षेत्र के छायण गांव...
शर्मा ने दिपावली पर "एक दीपक शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के रामदेवरा क्षेत्र के छायण गांव में अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सन्तोष स्वरूप शर्मा ने "एक दीपक शहीदों के नाम" कार्यक्रम को लेकर दिपावली पर शहीद गुमानसिंह भाटी की प्रतिमा के आगे माल्यार्पण कर 251 दीपक लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रीमती सन्तोष स्वरूप शर्मा ने बताया कि आज हम बॉर्डर पर सुरक्षित है तो उन वीर सपूतों की वजह से है जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौछावर कर दिया, धन्य है वो मातायें जिन्होंने वीरों को जन्म दिया, भारत माता की रक्षा करते करते धरती माता की गोद में समा गये पुरा देश आज उनके शहादत को सलाम करता है, हमें गर्व है की हमारी सेना आज भी रेतीले धोरे हो या चिलचिलाती धूप गर्मी हो चाहे लेह लद्दाख की फर्फीली जगह हो दिनरात एक करके सैनिक देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जिनकी वजह से आज हम सभी भारतीय सुरक्षित हैं। भारतीय परम्परा के अनुसार त्यौहारों को हिन्दू धर्म का प्रतिक माना जाता है लेकिन इस बार दिपावली को कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए प्रशासन ने कुछ पाबंदियां लगा दी, फटाखों पर सरकार ने रोक लगा दी। लेकिन आयोध्या में दीपक लगाकर जो विश्व रिकार्ड बनाया है वो ऐतिहासिक है, आप और हम सभी घरों पर दीपक लगाकर एक विशेष उत्साह के साथ त्यौहार को मनायेंगे। दीपावली के त्यौहार पर देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय सैनिकों का हौसला अफजाई के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसलमेर लोगेंवाला बॉर्डर पर पहूंचे और जवानों को सम्बोधित किया वो वाकई एक गर्व का क्षण है की देश के प्रधानमंत्री हमेशा हमारी सेना के साथ और सेना को एक सौ तीस करोड़ देशवासियों का आशिर्वाद है जिससे वो पाकिस्तान जैसे कायर देश को सिर्फ एक हूंकार मात्र से ही डराकर धूल चटा दे ऐसे जांबाज सैनिकों पर देश को फक्र है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को हम समझा रहे है वो गलती दोहराने का काम न करें वर्ना लेने के देने पड़ जायेगे। हमारा एक सैनिक आपके सौ सैनिको के बराबर हौसला रखता है। हमारे पास अभिनन्दन जैसे शेर है, प्रधानमंत्री मोदी ने बॉर्डर पर तैनात सैनिको को मिठाई दी कहा की ये एक सौ तीस करोड़ भारतीयों का आशिर्वाद एवं प्यार है पुरा देश आपके साथ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं