जन्मदिन पर गरीब बच्चो ओर प्रसूताओं को फल बिस्किट वितरित किए। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। खुशी जाहिर करने के नवाचार के बदलते ट्रेंड में हर कोई अ...
जन्मदिन पर गरीब बच्चो ओर प्रसूताओं को फल बिस्किट वितरित किए।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। खुशी जाहिर करने के नवाचार के बदलते ट्रेंड में हर कोई अपने अपने तरीके से अपने विशेष दिन को ओर भी विशेष बनाने में लगा है, जिससे उनके विशेष दिन में की खुशी कई लोगो को खुशी दे और लोगो की दुवाएं मिले।
इसी कड़ी में आज जंज इंश्योरेंस के संस्थापक गवरे खान जंज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर के प्रसूती व बच्चा वार्ड में फल व बिस्कुट वितरित किये। साथ ही बाल कल्याण विभाग में भी फल व बिस्कुट वितरित किये गए और कच्ची बस्ती में भी गरीब बच्चों को फल व बिस्कुट वितरित किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं