कुलदीप बने कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान, शेष निर्विरोध निर्वाचित। @ इंद्रजीत शर्मा महेंद्रगढ़/कनीना। कनीना बार एसोसिएशन के चुनावों में प्रधान...
कुलदीप बने कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान, शेष निर्विरोध निर्वाचित।
@ इंद्रजीत शर्मा
महेंद्रगढ़/कनीना। कनीना बार एसोसिएशन के चुनावों में प्रधान पद के लिए कुलदीप रामबास विजयी रहा। तीन प्रत्याशी मैदान में थे किंतु कुलदीप सात वोटों से विजयी हुए हैं। शेष पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध किया जा चुका है। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता रामकुमार करीरा, एपीओ राकेश मानपुरा ने बताया कि प्रधान पद के लिए चुनाव वोटिंग द्वारा किया जाना था बाकी सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव पहले ही हो चुका है।
प्रधान पद के लिए 3 प्रत्याशी कुलदीप अधिवक्ता, ओम प्रकाश अधिवक्ता, वेद प्रकाश गुर्जर अधिवक्ता मैदान में थे। कुल वोट 91 वोट थे जिनमें से 91 वोट पड़े। इस प्रकार शत-प्रतिशत मतदान के पश्चात कुलदीप अधिवक्ता को 44 वोट, ओम प्रकाश अधिवक्ता को 37 वोट, वेद प्रकाश गुर्जर अधिवक्ता को 10 वोट मिले। 7 मतों से कुलदीप विजय घोषित कर दिया जबकि उप प्रधान मीनाक्षी यादव, सचिव अखिल अग्रवाल, सह सचिव सुमन यादव, खजांची सोमबीर पहले से ही सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं