Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद व महिला परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित।

अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद व महिला परिष द द्वारा कार्यक्रम आयोजित। @ कपिल मालू बाड़मेर। केयुप व केएमपी के तत्वाधान में जिनकांतिसागरसूरी ...

अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद व महिला परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित।

@ कपिल मालू
बाड़मेर। केयुप व केएमपी के तत्वाधान में जिनकांतिसागरसूरी आराधना भवन में शुक्रवार को खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत गुरुदेव जिनमणिप्रभसूरीश्वर महाराजा साहेब व वसीमालाणी रत्नशिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य जिनमनोज्ञसूरीश्वर के सूरिमंत्र की मौन साधना की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में सामुहिक सामायिक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केयुप सचिव केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि शुक्रवार को साध्वी सौम्यगुणा आदि ठाणा की निश्रा में आराधना भवन में केयुप, केएमपी, केबीपी के द्वारा सामूहिक सामायिक का कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक रखा गया है। जिसमे खरतरगच्छ युवा परिषद व महिला परिषद व बालिका परिषद व गुरुभक्तों व बाड़मेर वासियो द्वारा सामायिक की गई। जिसमें कोविड-19 के तहत मास्क लगाकर शोशल डिस्टेंस के साथ सामयिक की गई। साध्वी सौम्यगुणा ने आचार्यो के गुणों का गुणगान करते हुए कहा कि अपने जीवन के दुर्गुणों का त्याग करते हुए इनके गुण को ग्रहण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत मे आचार्य के तस्वीर के समक्ष सामूहिक गुरुवंदन व मांगलिक से कार्यक्रम का समापन हुआ। केएमपी के राष्ट्रीय सहसचिव ने गीतिका के माध्यम से उनके गुणो का गुणगान करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डॉ. रणजीतमल जैन, मेवाराम मालू, पारसमल सेठिया, पारसमल छाजेड़, सोहनलाल छाजेड़, भवरलाल मालू, गुरुभक्त राजेन्द्र वडेरा, केएमपी के राष्ट्रीय सह सचिव सरिता जैन, बालिका परिषद की अध्यक्षा भावना संखलेचा, ज्ञान वाटिका संचालनकर्ता प्रीति संखलेचा सहित कई केएमपी व केबीपी के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं