मौसम परिवर्तन के साथ ही जिला अस्पताल में लग रही मरीजों की लम्बी कतारें, कोरोना संक्रमितों में भी इजाफा। बाड़मेर। मौसम परिवर्तन के साथ ही मौस...
मौसम परिवर्तन के साथ ही जिला अस्पताल में लग रही मरीजों की लम्बी कतारें, कोरोना संक्रमितों में भी इजाफा।
बाड़मेर। मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीँ सर्दी की दस्तक के साथ कोरोना मरीजों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच जिला अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच के लिए आने वाले रोगियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर पर सैकड़ों लोगों की कतारें नजर आई। यहां पुरुष एवं महिला मरीज लम्बी-लम्बी कतारों में नजर आए। अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए तैनात गार्ड मेडिकल एडवाइजरी की पालना करवाते नजर आए। बढ़ते कोरोना मरीजों और स्वास्थ्य जाँच के लिए अस्पताल में बढ़ रही भीड़ के साथ ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भी चरमराती नजर आ रही है। सोमवार को यूनिट हैड कक्ष के बाहर मरीज चिकित्सकों की राह तांकते नजर आए। मरीजों का परिजनों का कहना था कि पिछले एक घंटे से वह डॉक्टर का इन्तज़ार कर रहे है। लेकिन यहाँ उन्हें संतोषजनक जवाब देने वाला भी कोई नहीं है।
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसुरिया ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के साथ ही ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है और सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज सामने आ रहे है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यूनिट हैड में चिकित्सक के नदारद रहने सवाल पर पीएमओ बीएल मंसुरिया ने कहा कि जिला अस्पताल में कुल 6 फिजिशियन है। जिसमे दो कवारेंटाइन है, दो चिकित्सकों की ड्यूटी कोविड वार्ड में लगी है और अन्य दो चिकित्सक अस्पताल के राउंड पर है। उनके अनुसार चिकित्सकों के राउंड पर रहने से कभी-कभी मरीजों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अस्पताल के चिकित्सक बिना छुट्टी लिए व्यवस्थाओं को सँभालने का पूरा प्रयास कर रहे है।
गौरतलब है कि सर्दी की दस्तक के साथ ही बाड़मेर में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं शादियों की सीजन के चलते बाजारों में उमड़ रही भीड़ से भी मेडिकल एडवाइजरी की पूर्णतया पालना नहीं हो पा रही। यही वजह है कि बाड़मेर में मौसमी बीमारियों के साथ कोरोना संक्रमण की चेन भी अब बढ़ती जा रही है और जिला अस्पताल में अब मरीजों की भारी कतारें देखने को मिल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं