बालोतरा में महावीर इंटनेशनल ने बेबी किट व टिश्यू पेपर भेंट किए। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा की ओर से शुक्रवार क...
बालोतरा में महावीर इंटनेशनल ने बेबी किट व टिश्यू पेपर भेंट किए।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। महावीर इंटरनेशनल बालोतरा की ओर से शुक्रवार को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में नवजात शिशु के लिए निशुल्क 101 बेबी किट और105 टिशु पेपर पेकेट सोनोग्राफी वह इसीजी के लिए प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने महावीर इंटरनेशनल के इस कार्य की सराहना की अध्यक्ष पवन नाहाटा ने कहा कि नियमित रूप से चिकित्सालय में वेलबेबी किट प्रदान किए जा रहे हैं जो बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। सचिव दलपत जैन ने बताया कि इस अवसर पर केंद्र उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष जवरीलाल मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेश गोटी, डॉ. राजेंद्र जैन, हीरालाल प्रजापत, गौतम दांती व डॉक्टर गोपाल पोहानी, डॉ. राकेश औस्तवाल व कंपाउंडर शेरसिंह उपस्थित रहे डॉ. रेणु लाल खत्री ने महावीर इंटरनेशन संस्था का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं