Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

धोलिया के पास भटकता मिला बच्चा, पुलिस ने बाल कल्याण समिति भिजवाया।

धोलिया के पास भटकता मिला बच्चा, पुलिस ने बाल कल्याण समिति भिजवाया। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के लाठी पुलिस ने शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ...

धोलिया के पास भटकता मिला बच्चा, पुलिस ने बाल कल्याण समिति भिजवाया।


@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के लाठी पुलिस ने शुक्रवार शाम को ग्रामीणों की सूचना पर धोलिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक 11 वर्षीय भटकते हुए बच्चे को लाठी पुलिस थाने ले कर आई हैं, जहां पर पूछताछ के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति जैसलमेर सुपुर्द किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को धोलिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक बच्चा भटक रहा था। ग्रामीण सहीराम बिश्नोई, महेश फोजी ने भटकते हुए बच्चे होने की सूचना लाठी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने के थाना प्रभारी दीपाराम मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस बच्चे को पुलिस लाठी थाने लेकर आई। जहाँ पर बच्चे से पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम लक्ष्मण पुत्र जीयाराम निवासी बोरूस जिला राजसमंद थाना केलवा बताया।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति जैसलमेर को सुपुर्द किया। जब तक परिवार वाले नहीं मिले तब तक बच्चे को बाल कल्याण समिति जैसलमेर में सुरक्षित रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं