नारी सम्मान को ख़ाकी हरदम तैनात, महिला सशक्तिकरण में सभी आवाज बने : राकेश बैरवा @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। प्रदेशभर में महिला अत्याचारों के खिल...
नारी सम्मान को ख़ाकी हरदम तैनात, महिला सशक्तिकरण में सभी आवाज बने : राकेश बैरवा
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। प्रदेशभर में महिला अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा विशेष अभियान आवाज चलाया जा रहा है। ये अभियान जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा 13 अक्टूबर से चलाया जा रहा है जो आगामी 12 नवम्बर तक जारी रहेगा। रविवार को इसी अभियान की कड़ी में स्थानीय हनुमान चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, कोतवाली थानाधिकारी बलवन्तराम, महिला थानाधिकारी उगमराज सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने आमजन को आवाज अभियान के तहत पेम्पलेट वितरित किए और अभियान से संबंधित जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने जानकारी देते हुए कहा कि आवाज कार्यक्रम यानि ‘‘एक्सन अगेंस्ट वूमन रिलेटेड क्राइम एण्ड अवेयरनेस फाॅर जस्टिस‘‘ के तहत जिले के विभिन्न पुलिस थाना अन्तर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और महिलाओं, युवाओं एवं आमजन को महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं अपराधों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैरवा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को महिला अपराधों के विरुद्ध कार्यवाही और न्याय के प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में सभी को महिला अपराधों के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए जागरूक करने के साथ ही महिलाओं के कानूनी अधिकार एवं न्याय के लिए कानूनी प्रक्रिया से अवगत करवा करवाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि पुरूष और महिला दोनों ही समान है और उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनका सम्मान करना सभी का दायित्व है।ऐसे में आमजन से अपील है कि कहीं पर भी महिलाओं पर अत्याचार हो तो उसके खिलाफ आवाज जरूर उठायें।
कोई टिप्पणी नहीं