Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

तेज रफ़्तार पिकअप ने टेक्सी को मारी टक्कर, दो महिला घायल, मासूम की मौत।

तेज रफ़्तार पिकअप ने टेक्सी को मारी टक्कर, दो महिला घायल, मासूम की मौत। बाड़मेर। जिले के सदर थानांतर्गत सिणधरी रोड़ पर सोमवार को एक तेज रफ़्त...

तेज रफ़्तार पिकअप ने टेक्सी को मारी टक्कर, दो महिला घायल, मासूम की मौत।


बाड़मेर। जिले के सदर थानांतर्गत सिणधरी रोड़ पर सोमवार को एक तेज रफ़्तार पिकअप ने टेक्सी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत एक मासूम गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन घायलों को जिला अस्पताल ले पहुंचे जहां एक वर्षीय मासूम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायल महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी ली और पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। मृतक मासूम के परिजनों ने बताया कि धन्ने का तला निवासी परिवार टेक्सी में सवार होकर बेरीवाला तला जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने टेक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में पपीता पत्नी केसाराम, गीता देवी पत्नी मेहराराम और एक वर्षीय श्याम पुत्र केसाराम गंभीर घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। 

हादसे के बाद परिजन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ एक वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया वहीं दो महिलाओं का इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों एवं मृतक मासूम के परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं