गोबर के उपलों को दीवार पर सजा दी जन्मदिन की बधाई। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। खुशी जाहिर करने के नवाचार के बदलते ट्रेंड में हर कोई अपने-अपने तर...
गोबर के उपलों को दीवार पर सजा दी जन्मदिन की बधाई।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। खुशी जाहिर करने के नवाचार के बदलते ट्रेंड में हर कोई अपने-अपने तरीके से अपने विशेष दिन को ओर भी विशेष बनाने में लगा है। जिससे उनके विशेष दिन की खुशी कई लोगो को खुशी दे और लोगो की दुवाएं मिले। इस नवाचार में अब बड़ो के साथ बच्चे भी अपनी सहभागिता निभाते नजर आ रहे है।
अपने छोटे भाई हर्षवर्धन गोस्वामी के 8 वे जन्मदिन पर उसके भाई मीत गोस्वामी व बहनों शानवी गोस्वामी और लावण्या गोस्वामी ने गोबर के उपलों को दीवार पर लगा कर अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। हर्षवर्धन के भाई मीत की उम्र मात्र 12 वर्ष व बहन शानवी 13 और लावण्या गोस्वामी 10 वर्ष ही है। इतनी कम उम्र में अपने तरीके से नवाचार करना उनके परिजनों के साथ ही देखने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पाश्चात्यकरण में ठेट भारतीयता का अनुसरण कर एक अनूठी मिशाल पेश की है बच्चों ने। संस्कार की बात है।
जवाब देंहटाएं