Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा, औद्योगिक इकाईयों को बिठूजा क्षेत्र में स्थापित करवाने की मांग।

बालोतरा, औद्योगिक इकाईयों को बिठूजा क्षेत्र में स्थापित करवाने की मांग। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को ज्ञापन ...

बालोतरा, औद्योगिक इकाईयों को बिठूजा क्षेत्र में स्थापित करवाने की मांग।



@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को ज्ञापन सौंपकर गांधीपुरा में पूर्व में संचालित औद्योगिक इकाईयों को बिठूजा सीईटीपी क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की है। यूथ कांग्रेस नेता उद्यमी मोतीलाल माली ने विधायक मदन प्रजापत से मुलाकात कर गांधीपुरा की औद्योगिक इकाईयों की विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर अवगत करवाया। उद्यमी मोतीलाल माली ने बताया कि पूर्व में गांधीपुरा क्षेत्र में 23 औद्योगिक इकाईयों का संचालन किया जा रहा था जो आवासीय क्षेत्र में आने के कारण एक वर्ष पूर्व माननीय न्यायालय की अनुपालना में बंद करवा दिया गया था। कारखानों का कारोबार बंद होने से सैकड़ों मजदूर व व्यापारी वर्ग पर बुरा बसर पड़ा है। व्यापारियों व मजदूरों पर आर्थिक संकट उत्पन्न होने से रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। ऐसे में इन औद्योगिक इकाईयों को बिठूजा सीईटीपी क्षेत्र में स्थापित करवाने एवं कनेक्टिवीटी प्रदान करवाने की मांग की है। कारखानों के पुन: संचालन से सैकड़ों मजदूरों एवं व्यापारियों को राहत मिलेगी।
विधायक ने आवास पर की जनसुनवाई
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत गुरूवार को क्षेत्र के दौरें पर रहे। निजी सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने गुरूवार अवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आए लोगों की सुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया।

कोई टिप्पणी नहीं