Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पंचायतीराज चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों में दिखा उत्साह।

पंचायतीराज चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों में दिखा उत्साह। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 20...

पंचायतीराज चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों में दिखा उत्साह।


@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन के चौथे अंतिम दिन परिषद सदस्य पद एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने के दौरान दिनभर उम्मीदवारों की भारी भीड़ नजर आई। गांवों की सरकार चुनने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आया। नामाकंन के अंतिम दिन पंचाय समिति सदस्यों के बालोतरा में 93 नामांकन पत्र दाखिल हुए एवं अब तक कुल 124 नामांकन पत्र जमा हुए है। वहीं गुडामालानी क्षैत्र मे भारतीय जनता पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी के गुडामालानी प्रभारी भाजपा प्रदेश व्यवसायिक प्रकोष्ठ सह संयोजक गणपत बांठिया के साथ उम्मीदवारों को सिंबल देकर प्रत्याशियों पर विश्वास जताया। बांठिया ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व उप प्रधान राणा लक्ष्मण सिंह, जिला उपाध्यक्ष पुरषोत्तम जैन आदि कार्यकर्ता तथा प्रत्याशी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं