बालोतरा खंड अधिशाषी अभियंता अशोक बैरवा का स्वागत किया। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग खंड बालोतरा के अधिशासी ...
बालोतरा खंड अधिशाषी अभियंता अशोक बैरवा का स्वागत किया।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग खंड बालोतरा के अधिशासी अभियंता के पदभार ग्रहण करने पर किया स्वागत किया गया। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी मानाराम परिहार, सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक गोवर्धन पंवार ने अधिशासी अभियंता अशोक बैरवा का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर परिहार ने कहा कि शहर में पानी की व्यवस्था को सुचारू करने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका बनी रहेगी। पानी की समस्या जहां पर है वहां आप शीघ्र दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे। अधिशासी अभियंता बैरवा की सेवाएं पूर्व में भी बालोतरा क्षेत्र में बेहतरीन रही है। इस अवसर पर खंड कार्यालय के लिपिक गेमबर सिंह, गणपत लाल पंवार, गोरधन पंवार सहायक कार्यालय अधीक्षक, अर्जुन सिंह, छगनलाल, मनोहर सिंह उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं