बालोतरा शहर में सड़क़ों का डामरीकरण व विकास कार्य जारी। @भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। शहर में दीपोत्सव पर्व से पूर्व सडक़ों के दुरस्तीकरण का क...
बालोतरा शहर में सड़क़ों का डामरीकरण व विकास कार्य जारी।
@भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। शहर में दीपोत्सव पर्व से पूर्व सडक़ों के दुरस्तीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा दीपावली से पूर्व किए गए विकास के टैंडर वर्क को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उप सभापति हेमलता सुंदेशा ने बताया कि नगर परिषद में भाजपा शाषित बोर्ड में शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास करवाना प्राथमिकता है। विकास कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर सडक़ों के डामरीकरण के कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरें करवाएं जा रहे है। पूर्व पार्षद नैनाराम ने बताया कि त्योहारों से पूर्व शहर में साफ सुथरी सडक़ें, पेचवर्क, रोड़ लाईट, सफाई एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य पूर्णतया पारदर्शी तरिकें से समय पर पूर्ण करवाएं जा रहे है। भाजपा शाषित बोर्ड में आम आदमी की समस्याओं का निराकरण एवं विकास कार्य करवाना प्राथमिकता है। वार्ड वासी श्रवण पंवार ने बताया कि पिछले लंबे समय से मौहल्ले की सडक़े बदहाल थी परंतु अब अच्छी सडक़ें बनने से वार्डवासी खुश है।
कोई टिप्पणी नहीं