Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जैसलमेर, मौसम में हुआ बदलाव, धीरे धीरे बढ़ी ठंडक सर्दी के वस्त्रों की बिक्री की हुई शुरुआत।

जैसलमेर, मौसम में हुआ बदलाव, धीरे धीरे बढ़ी ठंडक सर्दी के वस्त्रों की बिक्री की हुई शुरुआत। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। मौसम में धीरे-धीरे गुलाब...

जैसलमेर, मौसम में हुआ बदलाव, धीरे धीरे बढ़ी ठंडक सर्दी के वस्त्रों की बिक्री की हुई शुरुआत।


@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। मौसम में धीरे-धीरे गुलाबी ठंड घुलने लगी है। सुबह और दिन ढलने पर हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। दोपहर में भले ही गर्मी का अहसास हो रहा हो लेकिन पंखे की रफ्तार भी काफी कम हो गई है। मौसम में परिवर्तन आने से सुबह और शाम हल्की-हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। सोमवार को शहर व आस पास क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ रहा जबकि आज सुबह आसमान में हल्का कोहरा छाया हुआ था सर्दी के चलते लोगो की दिनचर्या देरी से शुरु हुई शीतलहर के कारण लोगो ने गर्म व ऊनी वस्त्र पहनकर सर्दी से बचने का जतन किया।

जैसलमेर में हल्की ठंड का असर होने के साथ ही गर्म ऊनी कपड़े स्वेटर, जॉकेट, कोट, मफलर, जुराब, शॉल, स्टोल, ब्लाकेट, बेचने वाले अपने दुकानों व थड़ियों को सजाने लग गए है। व्यापारियो ने आगामी सर्दी की तैयारियां पूरी कर ली है। आगामी दिनों में ठंड का असर बढेगा। जैसे-जैसे न्यूतम तापमान में गिरावट आएगी सर्दी के तेवर तेज हो जायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं