पाटोदी के भाखरसर में अवैध क्रेशर बना परेशानी का सबब, किसानों का जीना हुआ मुहाल। खनिज विभाग, एसडीएम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल को शिकायत, अब तक ...
पाटोदी के भाखरसर में अवैध क्रेशर बना परेशानी का सबब, किसानों का जीना हुआ मुहाल।
खनिज विभाग, एसडीएम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल को शिकायत, अब तक कोई कार्रवाई नहीं।
बाड़मेर/बालोतरा। उपखंड की पाटोदी पंचायत समिति की भाखरसर ग्राम पंचायत के पास संचालित हो रहे अवैध क्रेशर राजस्व सहित खनिज व प्रदूषण नियंत्रण मंडल मेहरबान हो रहा हैं। राजनीतिक रसूख से चल रहे क्रेशर से आस-पास के किसानों का जीना दुभर हो रहा हैं। किसान जानूखां ने बाड़मेर जिला कलेक्टर, खनिज विभाग, एसडीएम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल को लिखित में शिकायत पेश कर दी लेकिन कोई कार्रवाई नही की जा रही हैं। पीडि़त जानूखां ने बताया कि अवैध क्रेशर से रात और दिन में खतरनाक डस्ट उड़ रही हैं, जिससे उनकी फसले तो खराब हो ही रही हैं साथ ही साथ श्वांस रोग से परेशानी हो रही हैं, आस-पास के घरों में डस्ट की परत जम गई हैं। अधिकारी मिले हुए होने से कोई कार्रवाई नही हो रही हैं। उन्होने संभागीय आयुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अवैध क्रेशर को हटाने की मांग की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं