बालोतरा, पटाखों के गोदामों पर एसडीएम की कार्रवाई, दो गोदाम किए सीज। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। प्रदेश सरकार द्वारा पटाखों के बेचने एवं ...
बालोतरा, पटाखों के गोदामों पर एसडीएम की कार्रवाई, दो गोदाम किए सीज।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। प्रदेश सरकार द्वारा पटाखों के बेचने एवं चलानें पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर प्रशासन ने सूचना पर पटाखों के दो गोदामों को सीज कर दिया है। उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य मे आतिषबाजी संग्रह, विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को ध्यान मे रखते हुए आज उपखण्ड बालोतरा में होलसेल आतिशबाजी विक्रताओं के गोदामों को सीज किया गया। रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा में स्थित होलसेल आतिशबाजी विक्रेता अशोक कुमार खेतमल बागरेचा के तिलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर स्थित गोदाम तथा हस्तीमल पुत्र डूंगरमल माली के देवनगर असाड़ा रोड़ पर स्थित गोदामों को सुभाष चन्द्र पुलिस उपअधीक्षक बालोतरा के साथ मौके पर पहुंच कर सीज करने की कार्यवाही की गई। एसडीम ने कहा कि पटाखों के बेचने पर प्रतिबंध की पूर्णतया पालना सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं