बालोतरा, आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने संभाला पदभार। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित न...
बालोतरा, आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने संभाला पदभार।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर दिया। आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने निवर्तमान आयुक्त रामकिशोर, सभापति सुमित्रा जैन, उप सभपति हेमलता सुंदेशा तथा प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान से शिष्टाचार भेंट कर पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने नगर परिषद के सभा कक्ष में मौजूद अधिकारियों, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कहीं। इस दौरान राजपुरोहित का तिलक, माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। शिवपालसिंह राजपुरोहित ने बातचीत में कहा कि शहर का विकास, सड़कें, रोड़ लाईट, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाकर शहर को साफ सफाई एवं स्वच्छता पहली प्राथमिकता रहेगी। महामारी अधिनियम के तहत जारी गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं