बाड़मेर, महावीर इन्टरनेशन सूरत ने मुक बधिर विद्यालय पहुंच मनाई दीवाली। @ कपिल मालू बाड़मेर। स्थानीय साधर्मिक जैन सेवा संस्थान बाड़मेर और सत्य स...
बाड़मेर, महावीर इन्टरनेशन सूरत ने मुक बधिर विद्यालय पहुंच मनाई दीवाली।
@ कपिल मालू
बाड़मेर। स्थानीय साधर्मिक जैन सेवा संस्थान बाड़मेर और सत्य साई मूक बधिर विद्यालय बाड़मेर में दीपावली के पावन पर्व पर शनिवार को सूरत प्रवासियों द्वारा संचालित महावीर इंटरनेशनल मॉडल टाउन शाखा सूरत द्वारा मातृभूमि बाड़मेर में दीपावली के उपलक्ष में साधर्मिक भाइयों का मुंह मीठा कार्यक्रम के अंतर्गत मिठाई द्वारा मुँह मीठा कराया गया। महावीर इन्टरनेशल सुरत के अध्यक्ष वीर रमेश बोहरा ने बताया कि सेवा के कार्यो में हमारी संस्था सदैव अग्रणी रही है और आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी, इसके अन्तर्गत शनिवार को दीपावली के पर्व पर संस्था के कई सदस्यो ने बाड़मेर स्थित एक आश्रम ओर एक सेवी भावी संस्था में जाकर दीपावली के उपलक्ष में मिठाई के पैकेट दिए। बोहरा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान हमारी संस्था ने कई लोगों की आश्यकतानुसार मदद की है और कोरोना में मातृभूमि पर दीपावली के पर्व पर श्री साधर्मिक जैन सेवा संस्थान बाड़मेर और सत्य साई मूक बधिर विधालय में संस्था ने पहुंच कर मुक वधिर बच्चों को मिठाईया बांटी और मिठाईया मिलते ही बच्चें में खुशी नजर आई। इस दौरान एम. आई. मॉडल टाउन के अध्यक्ष वीर रमेश बोहरा, भरत सिंघवी, नरेश धारीवाल, चम्पालाल बोहरा, राकेश संखलेचा, रामलाल बोहरा, महेश लूणिया, समाजसेवी पारसमल धारीवाल रामजीगोल, बाबूलाल श्रीश्रीमाल सहित कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत मे उपाध्यक्ष वीर भरत सिंघवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं