पिंडवाड़ा के दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशती वर्ष समापन समारोह। सिरोही/पिंडवाड़ा। आज स्वदेशी जागरण मंच पिंडवाड़ा द्वारा दत्तोपन्त ठेंगड़ी जन्मशती वर्ष क...
पिंडवाड़ा के दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्मशती वर्ष समापन समारोह।
सिरोही/पिंडवाड़ा। आज स्वदेशी जागरण मंच पिंडवाड़ा द्वारा दत्तोपन्त ठेंगड़ी जन्मशती वर्ष के निमित्त समापन समारोह का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच के माननीय कश्मीरी लाल, क्षेत्रीय संगठक संयोजक सतीश आचार्य, मुख्य अतिथि वेप्स मण्डल के मनीष जैन, अल्ट्राटेक सीमेंट के एन. के.शर्मा, चित्तोड़ प्रान्त के संयोजक पुरुषोत्तम ने माँ भारती के सम्मुख द्वीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वदेशी जागरण मंच के ईश्वर सिंह परमार ने अतिथि परिचय एवं स्वागत के पश्चात अर्जुन पुरोहित ने काव्य गीत की प्रस्तुति दी।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित माननीय कश्मीरी लाल ने स्वदेशी, चाइना विषय, देश की आर्थिक नीति व व्यापार, ऑनलाइन शॉपिंग के दुष्प्रभाव के विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वेप्स मण्डल के मनीष जैन ने स्वेदशी के बारे में बताया कि हम सभी स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करेंगे तो ही उसके सार्थक परिणाम मिल सकते है अतः स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ का नारा घर घर गुंजायमान होना चाहिए। इस समापन समारोह में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया, नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत ओर नगर के विविध संगठनों के कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं