Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस का आगाज आज से।

दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस का आगाज आज से। @भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर सेंट्रल जोन द्वारा दो दि...

दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस का आगाज आज से।



@भगाराम पंवार

बाड़मेर/बालोतरा। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर सेंट्रल जोन द्वारा दो दिवसीय नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का उद्घघाटन भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया जाएगा। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर सेंट्रल जोन के पूर्व सयुंक्त सचिव  सीए ओम बांठिया ने बताया कि 6 नवंबर को डिजिटल अराया थीम पर वर्चुअली आयोजित नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस में दोपहर 2 बजे भारत सरकार के सम्मानीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्घघाटन सत्र में भारत सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, आय कर तथा देश की आर्थिक गतिविधि में संदर्भ में पर महत्वपूर्ण उद्बबोधन  प्रदान करेगी। फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  सीए राजेश मेहता, सेंट्रल जोन के मुख्य सलाहकार पंकज घीया, चेयरमैन वी के जोली सहित टीम के नेतृत्व में आयोजित उक्त टैक्स कॉन्फ्रेंस में आयकर के फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील, विवाद से विश्वास स्कीम, जीएसटी के संदर्भ में नवीनतम प्रावधानों टी डीएस, टी सी एस के संदर्भ में भी 6 एवं 7 नवंबर को भारत के विख्यात विशेषज्ञ द्वारा टेक्निकल सेशन में जानकारी दी जाएगी। जिसमें आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए वेद जैन,  डॉ गिरीश अहूजा, सीए मनोज फडणवीस, मनोज गुप्ता, एडवोकेट नारायण जैन सहित विशेषज्ञ उक्त विषय पर जानकारी प्रदान कर चर्चा करेंगे। इस सेमिनार में टैक्स प्रैक्टिशनर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेट, उद्योगपति, व्यवसायी सभी सम्मिलित हो सकते हैं। ऑनलाइन उक्त कॉन्फ्रेंस की सुविधा सभी के लिए निशुल्क रखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं