जैसलमेर के लोक कलाकारों को राशन सामग्री का वितरण किया। जैसलमेर। कोरोना संकट की घड़ी में जैसलमेर के मांगणियार कलाकारों के परिवारों को सहायता प...
जैसलमेर के लोक कलाकारों को राशन सामग्री का वितरण किया।
जैसलमेर। कोरोना संकट की घड़ी में जैसलमेर के मांगणियार कलाकारों के परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए आई लव जैसलमेर संस्थान की ओर से 100 परिवारों को राशन सामग्री और मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर आई लव जैसलमेर ने कलाकारों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड - 19 वायरस से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए जरूरी जानकारियाँ व सावधान रखने की सलाह भी दी। कोरोना आपदा की घड़ी में संस्थान द्वारा इस पहल से कई ज़रूरतमंद परिवारों को मदत मिलेगी। देश विदेश में राजस्थानी लोक संगीत व लोकवाद्यो की धुनों पर श्रोताओं और सैलानियों को आकर्षित करती आ रहीं इन अदभुद पारंपरिक लोककलाओ को कोरोना के वक़्त जीवित रखने के लिए कलाकारों की मदत की जा रही है। इस पारंगतकला से जुड़े कुछ दूर दराज़ बसे गाँव में कलाकारों को मदत पहुंचाने के इस प्रयास से यह आश्वषित किया जा रहा है की इस विपरीत घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। दीवाली के इस पर्व पर
यह सहायता कलाकारों के घरों में मददगार होगी। कोविड - 19 लॉकडाउन की वजह से कई पर्यटक स्थल, सामाजिक कार्यक्रम एवं होटल बन्द रहे जिसके कारण कई कलाकारों की रोज़मराह की आमदनी पर काफी असर पड़ा।
इस प्रकार की पहल से यह आश्वषित किया जा रहा है की इस आपदा के समय में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को जीता जा सके। राशनकिट में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, नमक, चीनी, चाय जैसी आवश्यक सामग्री शामिल कर इन कलाकारों की रोज़ की ज़रुरत को पूरा किया जा सकेगा। आई लव जैसलमेर ने यह सामग्री चेलक गाँव, जोगिन बस्ती सम, बैया गाँव एवं कलाकार कॉलोनी में बसे कई लोक कलाकारों के परिवारों को मदद पहुँचाई। आई लव जैसलमेर के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट मानवेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया की "वर्तमान में कोविड के कारण आए लोक कलाकारों के काम के अफसरों की कमी की संभावना को देखते हुए सीधे खाने की सामग्री प्रदान करने की इस पहल से इन कलाकारों को तत्काल मदद मिलेगी "।
आई लव जैसलमेर, जैसलमेर की पारंपरिक लोक कला, संस्कृति एवं विरासत के संरक्षण एवं विकास से संबंधित कई पहल पहले भी करता आया है। और लोक कलाकारों की संकट के घड़ी में सहायता करके थार की लोक कला को संजोये रखने के लिये पहल हमेशा कायम रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं