घुटने दर्द के लिए अब घुटने बदलने की जरुरत नहीं: डॉक्टर हितेश सिंघल @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। आधुनिक समय में जिस तरह रोजमर्रा की जिंदगी ...
घुटने दर्द के लिए अब घुटने बदलने की जरुरत नहीं: डॉक्टर हितेश सिंघल
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। आधुनिक समय में जिस तरह रोजमर्रा की जिंदगी में नई सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, खानपान बदल रहा है, शारीरिक गतिविधियां कम हो रही है जिसके कारण ज्यादातर लोगों में घुटने दर्द की समस्या हो रही है। यह समस्या 40 से 65 साल की उम्र के लोगों में ज्यादा होती है यह समस्या घुटनों के बीच घिसाव होने एवं उनके बीच की जगह कम होने की वजह से होती है ऐसे में डॉक्टर घुटने बदलवाने की सलाह देते हैं जिसे आम भाषा में घुटना परिवर्तन कहां जाता है लेकिन कम उम्र होने की वजह से लोग इलाज नहीं करवाना चाहते हैं और 65 से कम उम्र में इसे करवाना भी नहीं चाहिये। लेकिन आज विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है और अब कम उम्र के लोगों को घुटनों के दर्द से ज्यादा नहीं गुजरना पड़ेगा क्योंकि बालोतरा शहर के डॉक्टर हितेश सिंगल जो हाई टिबिअल ओस्टियोटमी नामक ऑपरेशन में माहिर है जिसमें बिना घुटने बदले ही दर्द को खत्म किया जाता है। डॉक्टर हितेश सिंगल ने यह ऑपरेशन जोधपुर के निजी अस्पतालों एवं आसपास के संभागों में सफलतापूर्वक किए है। इस ऑपरेशन के बारे में बताते हैं कि ऑपरेशन केवल 40 से 60 मिनट का होता है इसमें डेढ सेंटीमीटर का चीरा लगता है और दो टांके आते हैं। जिस तरह कार का टायर घिसने पर उसका एलाइनमेंट ठीक करके टायर को सही किया जाता है उसी तरह घुटने के घिसाव को एलाइनमेंट करेक्ट करके ठीक किया जाता है, इस प्रकार प्राकृतिक घुटना बदलने की जरूरत नहीं रहती है।
इस ऑपरेशन के बाद बेड रेस्ट की आवश्यकता नहीं होती मरीज अगले दिन से ही चलना शुरू कर सकता है और इसमें इंफेक्शन के चांसेस भी नहीं होते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन जितने भी मरीजों में किया है वह सब मरीज आज आसानी से अपने पैरो पर बिना दर्द और तकलीफ के चल पा रहे हैं एवं सफलतापूर्वक जीवन के नियमित कार्यों को कर पाने में सक्षम है। वही दूसरी और डॉक्टर हितेश बताते है की घुटना बदलना बहुत महंगा इलाज है और यह 65 से ज्यादा उम्र के लोगो को ही करवाना चाहिये और इसमें इन्फेक्शन होने की गुंजाइश रहती है जबकि इस ऑपरेशन में ऐसा कुछ नहीं है
आपका फोन नंबर दे तो हम आपसे बात कर सकते हैं
जवाब देंहटाएं9829226096,9799234612
हटाएं