मीडिया की आजादी का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जितेंद्रसिंह खारवाल पत्रकार अर्नब गोस्वामी की असंवैधानिक गिरफ्तारी व पुलिस की बदसलूकी के व...
मीडिया की आजादी का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: जितेंद्रसिंह खारवाल
पत्रकार अर्नब गोस्वामी की असंवैधानिक गिरफ्तारी व पुलिस की बदसलूकी के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी तथा उनके साथ मुम्बई पुलिस द्वारा बदसलूकी के साथ ही मीडिया की आजादी के हनन के विरोध में इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एशोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ व जिला अध्यक्ष प्रवीण बोथरा के निर्देशानुसार शुक्रवार को बालोतरा उपखण्ड इकाई की ओर से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार को सौंपा गया। बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह खारवाल ने मीडिया इसे अघोषित आपातकाल बताया है। इस अवसर पर मौजूद तमाम पत्रकारों ने मीडिया की आवाज को कुचलने की कुत्सित कोशिशों के लिए रोष जताया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह खारवाल, उपाध्यक्ष भवदीप सिंह चारण, महासचिव अनिल वैष्णव, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, भगाराम पंवार, सुरेश सुन्देशा, स्वरूप सिंह सोढ़ा, भैरुलाल प्रजापत, कांतिलाल ढेलडिया, रामस्वरूप माली, रामेश्वरसिंह राजपुरोहित, नीरज सिसोदिया, राणीदान रावल आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं