Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

दिपावली पर डाक विभाग की अनूठी पहल, डाकघर से मिलेगा गंगोत्री का पवित्र गंगाजल।

दिपावली पर डाक विभाग की अनूठी पहल, डाकघर से मिलेगा गंगोत्री का पवित्र गंगाजल। बाड़मेर। कोविड -19 के दौर मे अगर आप दिपावली के शुभ अवसर पर गंगो...

दिपावली पर डाक विभाग की अनूठी पहल, डाकघर से मिलेगा गंगोत्री का पवित्र गंगाजल।


बाड़मेर। कोविड -19 के दौर मे अगर आप दिपावली के शुभ अवसर पर गंगोत्री के गंगाजल से माँ लक्ष्मी का पूजन करने के इच्छुक है तो डाक विभाग आपकी यह साध आसानी से पूरी कर देगा।
आप अपने शहर के प्रधान डाक घर सहित चयनित डाकघरो से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहीत शुद्ध गंगाजल खरीद सकते है और वह भी 250 मिलीलीटर महज 30 रुपए मे। डाकघर अधीक्षक उदय शेजू ने बताया की दिपावली के शुभ अवसर पर गंगोत्री के गंगाजल से माँ लक्ष्मी का पूजन या अन्य अनुष्ठान के लिए गंगाजल लाने के लिए अब गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार या इलाहाबाद और बनारस के गंगा तट जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि गंगाजल डाकघरो के माध्यम से उपलब्ध होगा। अगर आपको गंगा जल की जरूरत है तो प्रधान डाकघर और अन्य चयनित डाकघरो के काउंटर से निर्धारित कीमत अदा कर गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री से संग्रहीत शुद्ध गंगाजल घर ले जा सकते है। शेजू ने बताया की गंगाजल बिक्री से लाभ कमाने का मकसद नहीं है, बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल प्रति लोगो की असीम आस्था एवं विश्वास की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए गंगोत्री से संग्रहीत गंगाजल को उन लोगो तक पहुँचने का प्रयास किया है, ताकि लोग कोरोना महामारी मे घर बैठे लाभान्वित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं