Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर छेड़छाड़ करने का आरोप।

जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर छेड़छाड़ करने का आरोप। @ इंद्रजीत शर्मा महेंद्रगढ़/कनीना। उपमंडल में एक 27 वर्षीय उत्तरप्रदेश की महिला जो कनीना   म...

जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर छेड़छाड़ करने का आरोप।


@ इंद्रजीत शर्मा
महेंद्रगढ़/कनीना। उपमंडल में एक 27 वर्षीय उत्तरप्रदेश की महिला जो कनीना   में किराए के मकान में रहती है को कनीना का युवक अपनी गाड़ी में बैठाकर दूर झाडिय़ों में ले गया और छेड़छाड़ की। पुलिस में मीनाक्षी एडवोकेट के जरिये शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पुलिस थाना के पास एक क्लॉथ एंपोरियम में काम करती है। 4 नवंबर को शाम के समय जब काम करके अपने घर आ रही थी। जब एक ब्यूटी पार्लर के पास पहुंची तो सुरेंद्र आंडी पुत्र ओमप्रकाश छक्कडिय़ा सफेद कार लेकर आया और उन्हें गाड़ी में बैठ जाने की धमकी दी। उन्होंने धमकी दी कि कार में नहीं बैठी तो वह उसे और उनके पति को खत्म कर देंगे। डर के मारे औरत गाड़ी में बैठ गई। आंडी उसे ककराला की झाडिय़ों में ले गया, कपड़े फाड़ दिए, बदतमीजी की और जोर जबरदस्ती की। आंडी शराब के नशे में बताया जाता है। उन्होंने जबरदस्ती फोन छीन लिया और मिन्नत करने पर भी फोन नहीं दिया। औरत के चेहरे को भी दांतों से काटा। तत्पश्चात उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर कनीना की हरिजन बस्ती वार्ड नंबर 3 में छोड़ गया। उन्होंने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए हैं। कनीना पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं