Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर जिले में मोबाईल वैन के जरीये कोरोना जागरूकता।

बाड़मेर जिले में मोबाईल वैन के जरीये कोरोना जागरूकता। बाड़मेर। तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीन सं. 1 बाड़मेर द्वारा जिले की...

बाड़मेर जिले में मोबाईल वैन के जरीये कोरोना जागरूकता।


बाड़मेर। तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीन सं. 1 बाड़मेर द्वारा जिले की विभिन्न पंचायतों समितियों व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के प्रति आमजन को मोबाईल वैन के जरीयें जागरूक करने का शुभारम्भ सोमवार 9 सितम्बर को किया गया। उक्त जागरूकता अभियान 16 सितम्बर तक जारी रहेगा। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम से संबंधित आमजन में जागरूकता एवं आमजन के दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव व उनके सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे- कोरोना सक्रंमित व्यक्ति के संपर्क में आने या स्वयं के कोरोना संक्रमित होने पर क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए? कहाँ जाना चाहिए? क्या उपचार लेना चाहिए? कैसे घर पर स्वयं कोे आईसोलेट करना चाहिए? आदि जानकारियों का अभाव है। इसके चलते लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। आमजन में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने व इससे संबंधित जानकारियों का आमजन में प्रचार-प्रसार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का मोबाईल वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा इसकी शुरूआत सोमवार 9 नवम्बर को कर दी गई है। गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी में मोबाईल वैन के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव एवं इसके रोकथाम के संबंध में आमजन में जाकरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं