सीएलजी की बैठक में पंचायती राज चुनाव व दीपावली त्यौहार को लेकर चर्चा। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर। जिले के लाठी क्षेत्र के चांदन पुलिस चौकी परिस...
सीएलजी की बैठक में पंचायती राज चुनाव व दीपावली त्यौहार को लेकर चर्चा।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर। जिले के लाठी क्षेत्र के चांदन पुलिस चौकी परिसर में सदर थाना जैसलमेर थानाधिकारी कपूराराम चौधरी कि अध्यक्षता तथा सहायक उपनिरीक्षक कुसलाराम, चांधन चौकी प्रभारी तुलसाराम कि उपस्थित में आगामी पंचायती राज चुनाव, दीपावली त्यौहार एवं वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ।
गौरतलब है कि आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत चांदन क्षेत्र में चुनाव होने हैं, तथा दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सदर थाना जैसलमेर थानाधिकारी कपूराराम चौधरी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ चांदन चौकी परिसर में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान सदर थाना जैसलमेर थानाधिकारी कपूराराम चौधरी ने चुनाव एवं दीपावली त्यौहार के दौरान कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेन्स एवं मास्क का प्रयोग करते हुए, चुनावों में आपसी प्रेम भाईचारा कायम रखते हुए, बिना किसी भय, लालच के स्वतंत्र मतदान तथा सभी लोगों को मतदान करने की बात कही। ग्रामीणों को चुनाव के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की मांग की, जिस पर ग्रामीणों ने हर कदम पर पुलिस का सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
बैठक के दौरान वरिष्ठ ग्रामीण पदमसिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र फोजी, भोमसिंह, मीरखां, लालद्दीन मेहर, सरपंच प्रतिनिधि धायसर शैरखां, सुरेस सोनी, मोहनलाल बारूपाल, भीमसिंह सोढाकोर, पुलिस कांस्टेबल अरुण, खीमसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं