Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिवाना में पारस कंवर ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा।

सिवाना में पारस कंवर ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा/सिवाना। पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद व प...

सिवाना में पारस कंवर ने पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन भरा।


@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा/सिवाना। पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन वरना शुरू कर दिया है पंचायत समिति सदस्य के लिए मोकलसर से वार्ड 12 से कांग्रेस के युवा नेता किशन सिंह बालावत की धर्मपत्नी पारस कंवर ने भी अपना नामांकन भरा हैं। बालावत ने वार्ड 12 से चुनाव लडऩे के लिए 3 बजकर 20 मिनट पर अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजीव गांधी बिग्रेड ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण सिंह बालावत, ओमप्रकाश वैष्णव, माधु पुरी, ओटाराम भील, चौथा राम भील, तग सिंह बालावत, बाबुनाथ, कपुराराम मेघवाल, मंगलाराम, सकाराम, गोबरराम सहित कांग्रेस पार्टी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं