जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में युवक परि...
जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन।
@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में युवक परिषद बालोतरा द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का भव्य आयोजन का किया गया। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि इस बार कार्यशाला जोड़े सहित पूजन की थीम पर रखी गयी इस कार्यशाला में 35 जोड़ो सहित 102 सदस्यों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। सभी से आव्हान किया गया कि अपने परिवार में होने वाले सभी आयोजनों को जैन संस्कार विधि से करवाए और आचार्य श्री तुलसी के धर्म संघ को दिए इस अवदान को अपने जीवन मे स्थपित करें। सर्व प्रथम साध्वी प्रमोद श्री ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद कन्या मंडल बालोतरा द्वारा महावीर अष्ट्रकम का संगान किया गया। पूर्व तेयुप अध्यक्ष प्रकाश श्रीश्रीमाल द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। तेयुप अध्यक्ष अरविन्द सालेचा ने स्वागत व्यक्त से सभी का स्वागत किया। संस्कारक रमेश भंसाली ने जैन संस्कार विधि के महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे अभिभाषण दिया। सभी संस्कारकों द्वारा दीपावली पूजन की सारी विधि को सरल तरीके से समझाया गया इसमे संस्कारक के रूप में पुष्पराज कोठारी, रमेश भंसाली, पवन मंडोत, नीलेश सालेचा, प्रकाश श्रीश्रीमाल, ललित जीरावला द्वारा सभी जोड़ो को बहुत ही सुन्दर तरीके से दीपावली पूजन की पूरी विधि करवाई गई। अंतिम में सभी के द्वारा सामुहिक रूप से प्रभु महावीर की आरती की गई। साध्वी प्रमोदश्री ने मंगल पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने और आभार तेयुप सहमंत्री संदीप रेहड़ ने किया। इस कार्यशाला में अभातेयुप समिति सदस्य तरुण भंसाली और रोशन बागरेचा के साथ तेरापंथ सभा,महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मण्डल और किशोर मंडल के सदस्य उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं