Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में कांतिलाल मेहता सह प्रांतपाल मनोनीत।

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में कांतिलाल मेहता सह प्रांतपाल मनोनीत। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। रोटरी क्लब बालोतरा के पूर्व अध्यक्ष कांति...

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट में कांतिलाल मेहता सह प्रांतपाल मनोनीत।


@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। रोटरी क्लब बालोतरा के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल मेहता को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 में वर्ष 2021-22 के लिए सह प्रांतपाल मनोनीत किया गया है। पूर्व सह प्रांतपाल ओम बांठिया ने बताया कि रोटरी क्लब बालोतरा के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 2021-22 मे रोटरी इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भारत के शेखर मेहता होंगे एवं रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांत पाल अशोक मंगल ने कांतिलाल मेहता को सह प्रांत पाल मनोनीत कर बालोतरा क्लब का गौरव बढ़ाया है। उक्त मनोनयन पर संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सह प्रांतपाल डॉ संतोष सिंह शिवनानी, माणक चोपड़ा, कमलेश बोहरा, प्रमेन्द्र बाफना, सुरेश श्रीश्री माल, धनराज चोपड़ा पूर्व क्लब अध्यक्ष  मुन्ना लाल कुवाड, कैलाश गर्ग, डॉ खुशाल खत्री, संपत भण्डारी, राजेश सिंघल, गौतम मेहता, अध्यक्ष कमलेश गुलेचा, राजेश श्रीमाली, महेन्द्र चोपड़ा सहित क्लब सदस्यों ने कांतिलाल मेहता को बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है। कांतिलाल मेहता ने क्लब के प्रति एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रांत पाल अशोक मंगल, पूर्व प्रांत पाल अशोक गुप्ता, आशीष भाई देसाई एवं डिस्ट्रिक्ट का आभार ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं