समदड़ी में शुद्ध के लिए युद्ध खाद्य एवं चिकित्सा विभाग ने लिए सेंपल। @ राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। जिले का खाद्य एवं औषधि विभाग का अमला लगातार स...
समदड़ी में शुद्ध के लिए युद्ध खाद्य एवं चिकित्सा विभाग ने लिए सेंपल।
@ राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। जिले का खाद्य एवं औषधि विभाग का अमला लगातार सक्रिय बना हुआ है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरूवार को विभाग ने कार्रवाई करते हुए कस्बे के मुख्य बाजार में कार्रवाई करते हुए सेम्पल लिए है। तहसीलदार राकेश जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्लॉक चिकित्सा संजय शर्मा, पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कस्बे के धन लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, जोधपुर स्वीट होम, धन्वंतरि मिष्ठान एवम अन्य स्वीट होम मसाला गृह उद्योग बनाने में प्रयुक्त होने वाले सूखे मसाले का सेम्पल लिए।
इनका कहना हैंकस्बे में लिए गए उक्त सेम्पलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।- राकेश जैन तहसीलदार, समदड़ी।अधिकारियों ने बताया कि आगे भी लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत कार्रवाईयां जारी रहेगी।- डॉ. संजय शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सिवाना।
कोई टिप्पणी नहीं