रामदेवरा, आधार कार्ड में त्रुटिया सुधार के लिए लगे शिविर में किया गया संशोधन। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर/पोकरण/रामदेवरा। ग्राम पंचायत परिसर में...
रामदेवरा, आधार कार्ड में त्रुटिया सुधार के लिए लगे शिविर में किया गया संशोधन।
@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर/पोकरण/रामदेवरा। ग्राम पंचायत परिसर में लगाए गए शिविर में रामदेवरा क्षेत्र के निवासियों के आधार कार्ड के नाम में संशोधन करवाने सहित जन्म तिथि व नाम पता परिवर्तित करवाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगों के आधार कार्ड में त्रुटियों का संशोधन किया गया। पिछले लंबे समय से कई लोगों के नए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे थे। वही जो पूर्व में आधार कार्ड बनाए गए थे उन नामों में अधिकांश नाम में त्रुटि थी वही अधिकांश नामों में स्पेलिंग गलत होने से सरकारी योजनाओं में वे आधार कार्ड किसी काम के नहीं थे। ऐसे में अधिकांश लोग अपने नामों को सही करवाने के लिए ग्राम पंचायत पहुंचे इस शिविर में पहुंचकर अपने आधार कार्ड को नए सिरे से संशोधन करवाया। गौरतलब है कि राज सरकार की सभी योजना में आधार कार्ड को जोड़ दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड में त्रुटि है ऐसे लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में शुक्रवार को आयोजित शिविर में पहुंचकर लोगों ने अपने-अपने नामों का संशोधन करवाया। इस अवसर पर पुरुष व महिला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोगों के जो आधार कार्ड बने हुए हैं उनमें स्पेलिंग व जन्म तिथि सहित अन्य नाम पते गलत अंकित होने से उन लोगों के आधार कार्ड नकारा साबित हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं