Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा रोटरी क्लब का सम्मान समारोह आयोजित।

बालोतरा रोटरी क्लब का सम्मान समारोह आयोजित। @ भगाराम पंवार बाड़मेर/बालोतरा। रोटरी क्लब बालोतरा ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित पीए...

बालोतरा रोटरी क्लब का सम्मान समारोह आयोजित।


@ भगाराम पंवार
बाड़मेर/बालोतरा। रोटरी क्लब बालोतरा ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित पीएचएफ रोटरियन कमला हैरिस भारतीय मूल की महिला के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की। क्लब द्वारा जांगिड़ रोटरी भवन में आयोजित समारोह में पूर्व सह पाल पीएचएफ ओम बांठिया ने कहा कि कि गौरव की बात है कि भारतीय मूल की श्रीमती कमला हैरिस जो अमेरिका के हमारे रोटरी क्लब पेंटेवेंद्र डिस्ट्रिक्ट 6970 की चार्टर प्रेसिडेंट रही। पीएचएफ सम्मान से सम्मानित कमला हैरिस ने रोटरी इंटरनेशनल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अमेरिका के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर पूरी रोटरी परिवार एवं पूरे भारत को गर्व है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित बाईडन के प्रति  क्लब द्वारा मंगल भावना प्रेषित कर भारत के संबंध और मजबूत होंगे विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कमलेश गोलेछा ने बालोतरा के युवा चिकित्सक डॉक्टर विजय खंडेलवाल, महेश खत्री का सम्मान किया। अभिषेक सचिव अभिषेक गुप्ता ने क्लब की ओर से सभी को दीपावली पर्व पर शुभकामना देते हुए सबके मंगलमय भविष्य की कामना की। पूर्व अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने अपने सुनहरे गीतों से शानदार समा बांधा, बड़ी संख्या में रोटरी परिवार के सदस्यों ने स्नेह मिलन में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं