Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

लाखों के आभूषण लौटा कर छात्र ने दिया ईमानदारी का परिचय।

लाखों के आभूषण लौटा कर छात्र ने दिया ईमानदारी का परिचय। @ रामप्रसाद सेन जोधपुर/भोपालगढ। क्षेत्र के आसोप विवेकानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक...

लाखों के आभूषण लौटा कर छात्र ने दिया ईमानदारी का परिचय।


@ रामप्रसाद सेन
जोधपुर/भोपालगढ। क्षेत्र के आसोप विवेकानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास मिले सोने के आभूषणों बोर व गले की कंटी को लौटा कर विद्यालय के छात्रों ने ईमानदारी का परिचय दिया। छात्र को राह चलते मिले लाखों रुपए के आभूषण मिले थे। छात्र ने आभूषणों को लेकर आदर्श विद्या मंदिर के संस्था प्रधान को सुपुर्द किया किया। संस्था प्रधान ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाए जाते हैं यह छात्रों की ईमानदारी और संस्कार का ही परिचय है।
संस्था के प्रधान ने यह सूचना सोसियल मीडिया पर डाली जिससे पता चला कि यह सामग्री संखवास निवासी भोलाराम चौकीदार की है जिनको विद्यालय प्रांगण में बुलाकर विद्यालय के सचिव हुकम सिंह राठौड़ ने निम्न व्यक्तियों एएसआई पुनाराम माकड़, हेड कांस्टेबल मंगलाराम, कॉन्स्टेबल राजेंद्र डूकिया (आसोप थाना ), आसोप सरपंच प्रतिनिधि राम किशोर खदाव, निजी स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनिवास भनगावा, निजी स्कूल संस्था प्रधान केवलचंद सुथार, चेनाराम प्रजापत ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक रामकिशोर सेंगवा, मांगीलाल, लक्ष्मण सिंह चौहान (संखवास ) एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में बच्चों से सुपुर्द करवाए गए।
इस दौरान पत्रकार धर्म चंद जैन, जेठमल  दायमा, बसंत दायमा, एवं मनोहर लाल  सैनी मौजूद थे।
संस्था प्रधान हुकम सिंह राठौड़ व भोलाराम चौकीदार के द्वारा विद्यालय के छात्र लोकेंद्र सिंह चौहान, निवासी गजसिंहपुरा (अंग्रेजी माध्यम ), विकास नाथ निवासी रड़ोद, सुभाष सुथार निवासी रडो़द को उनकी ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया। इसी दौरान अन्य उपस्थित गणमान्यो ने छात्रों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं