Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

लाठी, भाजपा नेता सुंदरलाल दर्जी को मातृशोक, संवेदना जताने पहुंचे मंहत प्रतापपुरी।

लाठी, भाजपा नेता सुंदरलाल दर्जी को मातृशोक, संवेदना जताने पहुंचे मंहत प्रतापपुरी। @ पूरणसिंह सोढ़ा जैसलमेर/लाठी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ...

लाठी, भाजपा नेता सुंदरलाल दर्जी को मातृशोक, संवेदना जताने पहुंचे मंहत प्रतापपुरी।


@ पूरणसिंह सोढ़ा
जैसलमेर/लाठी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तारातरा मठ के मठाधीश मंहत प्रतापपुरी महाराज शुक्रवार को भाजपा नेता सुंदरलाल दर्जी के मातृशोक पर लाठी गाँव पहुंचे। यहाँ पर सुंदरलाल दर्जी के मातृ शोक में शामिल होकर मंहत ने अपनी संवेदनाए प्रकट की। इसके बाद महत स्व.जुगताराम सुथार के घर पहुंचकर स्व.जुगताराम सुथार के परिजनो से मुलाकात की, तथा उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहाँ कि हम आपके सदैव साथ है, हमारी जब भी जरूरत पड़े तब हमें याद कर लेना। इसके बाद महंत लाठी गांव के पत्रकार विक्रम दर्जी के आवास स्थान पहुंचे। यहां पर उन्होंने पत्रकार से गांव की समस्याओं के बारे में जाना। पत्रकार दर्जी ने गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में मंहत को अवगत करवाया, जिस पर महंत ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एंव पूर्व सरपंच राजमथाई मदनसिंह, जेठूसिंह चौहान, भोमाराम दर्जी, नवल चौहान, ताराराम गोयल, भंवरलाल पंवार धायसर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं