डस्टर कार से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार। बाड़मेर। जिले में पंचायती राज संस्थाओ के चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्...
डस्टर कार से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार।
बाड़मेर। जिले में पंचायती राज संस्थाओ के चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिणधरी थाना पुलिस ने डंडाली सरहद में नाकाबंदी कर सोमवार को बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए डस्टर वाहन से परिवहन किया जा रहा 120 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर डस्टर वाहन को जब्त किया है। सिणधरी थाना पुलिस को अपने मुखबीरों से सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने रविवार रात्रि डंडाली सरहद में नाकाबंदी करवाई थी। थानाधिकारी बलदेवराम के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने नाकेबंदी के दौरान सोमवार प्रातः 4 बजे सरहद डंडाली में एक बिना नंबरी डस्टर कार को रूकवाने का प्रयास किया तो डस्टर चालक कार को भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया।
नाकाबंदी स्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर डस्टर कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर कर गई, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और डस्टर चालक गाड़ी छोड़कर लूनी नदी की घनी बबूल की झाडि़यों और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए वाहन चालक का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस टीम द्वारा डस्टर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 120 किलो 300 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने डोडा पोस्त व डस्टर गाड़ी को जब्त कर लिया और फरार आरोपी के खिलाफ सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। वहीं मामले की जांच रागेश्वरी थानाधिकारी को सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं