कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की बैठक ली। बाड़मेर। आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 6, 7 व 8 नव...
कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की बैठक ली।
बाड़मेर। आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 6, 7 व 8 नवम्बर को आयोजित होने वाली कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कानून व शांति-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में पुलिस कान्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधिकारीयों की बैठक लेकर ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा डियूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहने, परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ को एकत्रित नहीं होने देवे तथा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करने, परीक्षा केन्द्रों पर नियोजित पुलिस कार्मिक अपने साथ मोबाईल फोन नहीं रखने, संबंधित केन्द्राधीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश नहीं करने, नकल की रोकथाम हेतु परीक्षा केन्द्र पर अभ्यार्थी के प्रवेश से पूर्व मोबाईल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माईक्रोफोन, पेजर, हैण्ड बैण्ड तथा स्टेशनरी की गहनता से चैक करने, परीक्षा केन्द्र तक आने जाने वाले यातायात व्यवस्था को बनाये रखने, शहर के मुख्य स्थानों पर भ्रमणशील रहकर कानून-व्यवस्था बनाये रखने, परीक्षा केन्द्र पर नियोजित पुलिस बल समय पर अपनी उपस्थिति सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को देने एवं कानि. भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, महावीर प्रसाद शर्मा उप अधीक्षक बाड़मेर, नारायणसिंह उप अधीक्षक चौहटन, जगुराम उप अधीक्षक पुलिस बायतू, पुष्पेन्द्र आढ़ा उप अधीक्षक एससी/एसटी सेंल, सीमा चौपड़ा उप अधीक्षक पुलिस महिला सेल सहित डयूटी में लगे तमाम पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं