Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अब पेंशनर्स को डाकघर देगा घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा।

अब पेंशनर्स को डाकघर देगा घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा। बाड़मेर। जिले में डाकघर के माध्यम से अब पेंशनर्स घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्...

अब पेंशनर्स को डाकघर देगा घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा।


बाड़मेर। जिले में डाकघर के माध्यम से अब पेंशनर्स घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। कोरोना के इस दौर में जहाँ घर से निकलना खतरनाक हो सकता है, वही जीवन प्रमाण पत्र के बिना पेंशन बंद हो जाने का भी डर पेंशनर्स में है। इसी दुविधा को दूर करते हुए डाकघर ने ये सुविधा प्रारंभ कर दी है। अधीक्षक डाकघर बाड़मेर उदय शेजू ने बताया कि पेंशनर्स जिनकी पेंशन किसी भी बैंक खाते में आती हो, वे डाकघर के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र भर सकते है। इसके लिए विभाग 70 रुपये शुल्क लेगा। गौरतलब है कि केंद्र या राज्य सरकारों के पेंशनर्स को हर साल नवम्बर-दिसंबर में जहाँ से पेंशन प्राप्त हो रही है, उन संस्थानों यथा बैंक और डाकघर में जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है। पहले ये सुविधा ई मित्र, बैंक और प्रधान डाकघर में ही थी, लेकिन कोरोना के संकट में बुजुर्गो और आम जनता की सेहत पर मंडरा रहे संकट को देखते हुए और उनकी सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है कि अब ये सुविधा घर बैठे ही उन्हें डाक कर्मचारी, पोस्टमेन, ग्रामीण डाक सेवक देंगे। पेंशनर्स को घर से निकलने की आवश्यकता नहीं है।
अधीक्षक डाकघर बाड़मेर उदय शेजू ने बताया कि इस जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पेंशनर के पास पेंशन पेमेंट आर्डर, PPO नंबर, आधार नंबर और उसके लिंक्ड मोबाइल नम्बर होना चाहिए। डाक कर्मचारी आधार नंबर के माध्यम से सारी जानकारी अपडेट कर देंगे। इसके बाद पेंशन विभाग और बैंक के पास सम्बंधित जानकारी स्वतः ही पहुँच जायेगी। इस प्रोसेस के बाद पेंशनर अपनी सुविधानुसार किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकता है। अधीक्षक डाकघर बाड़मेर श्री उदय शेजू ने बताया कि यदि पेंशनर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपना खुलवा लेते है, तो पेंशन भी घर बैठे ही उपलब्ध करवा दी जायेगी और यदि वो चाहे तो AePS सुविधा के तहत भी डाकिये से घर बैठे पेंशन प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा को लेने में कोई परेशानी होने पर पेंशनर फोन नंबर 02982-220392 और 02982-220065 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं