बाड़मेर भारत विकास परिषद द्वारा मास्क वितरित किए गए। बाड़मेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा शुक्रवार धनतेरस को शहर के भीड़भाड़ वाले गाँधीचौ...
बाड़मेर भारत विकास परिषद द्वारा मास्क वितरित किए गए।
बाड़मेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा शुक्रवार धनतेरस को शहर के भीड़भाड़ वाले गाँधीचौक में खरीददारी करने आए लोगों को मास्क वितरित किये गए।
सचिव ओम जोशी ने बताया कि शाम को गाँधी में बहुत भीड़ होने के कारण इस स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम करना आवश्यक था। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत ही त्यौहारी माहौल में ओमप्रकाश मेहता के सानिध्य में राहगीरों को मास्क लगाकर समझाइस की गई।
परिषद के अध्यक्ष ताराचंद जाटोल ने इस अवसर पर बाजार में उमड़ी भीड़ को कोरोना से सम्बंधित जानकारी दी। इस अवसर पर राजेन्द्र बिंदल, महेश सुथार, सम्पत लूणिया, किशन गौड़ ओम जोशी सहित परिषद के कई सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं