Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मसानिया भैरव धाम मनोकामना पूर्ण स्तंभ का 18वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया।

मसानिया भैरव धाम मनोकामना पूर्ण स्तंभ का 18वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया। अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा श्री ...

मसानिया भैरव धाम मनोकामना पूर्ण स्तंभ का 18वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया।


अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा श्री मसानिया भैरव धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तंभ का 18वां स्थापना दिवस मुख्य उपासक गुरुदेव चंपालाल महाराज व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा बाबा भैरव व मां कालिका की चरण वंदना के बीच मनाया गया। प्रातः मनोकामनापूर्ण स्तंभ पर पंडित सत्येंद्र शर्मा व उनके सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ प्रारंभ किया। हवन के बाद मां कालीका व बाबा भैरव की आरती हुई। मनोकामना पूर्ण स्तंभ की आरती के बाद गुरुदेव चंपालाल महाराज द्वारा स्थान पर झंडा चढ़ाया गया। हवन यज्ञ पूजा में रमेश सेन अविनाश सेन राहुल सेन ताराचंद सेन कपिल सेन विष्णुकांता डिंपल पुष्पा कृष्णा खुशबू मिताली वंशिका मिलन निभा वैभव युवराज आदि मौजूद रहे।


प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस एवं कोरोना वायरस के कारण जिले में धारा 144 लागू होने पर आमजन के सुरक्षा मानकों को देखते हुए दिनांक 31 जनवरी 2021 तक राजगढ़ धाम पर मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद है। चंपालाल महाराज मुख्य उपासक भैरव धाम राजगढ़ ने सादगी से सरकार के नियमों की पूर्ण पालना करते हुए अपने पूरे परिवार के साथ मनोकामना पूर्ण स्तंभ की पूजा की। महाराज ने प्रदेश की जनता को इस शुभ अवसर पर शुभकामना व आशीर्वाद दिया। महाराज ने अपने सभी भक्तो से अपील की है कि घर पर ही आप भगवान का स्मरण,ध्यान, प्रार्थना करें और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड  लाइन के अनुसार नियमों की पालना करें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं व सैनिटाइज करें जब तक कोई अति आवश्यक कार्य नहीं हो अपने घर से बाहर नहीं निकले और मास्क का उपयोग करें एवं एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें।

कोई टिप्पणी नहीं